शनिवार की देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद टीम ने पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत कांड्रा एनएच किनारे खड़े एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान में ट्रक (PB46M-8164) से 888 विस्की ब्रांड की 750 मिलीलीटर की 900 पेटी (कुल 10,800 बोतलें, लगभग 8,100 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। इस दौरान ट्रक चालक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। ट्रक को भी जब्त किया गया। रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब की तस्करी से संबंधित अहम सुराग मिलने की संभावना है।
मामले में जांच-पड़ताल जारी है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो उमाशंकर सिंह के देखरेख में चल रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की व अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा महेश दास सहित उत्पाद विभाग के जवान शामिल थे।