चास में ज़मीन विवाद को लेकर बीजेपी नेता लक्ष्मण नायक पर आरोप, स्थानीयों से हुई झड़प

जमीन कब्जा करने गए बीजेपी नेता लक्ष्मण नायक के साथ बोकारो के उपनगर चास अंतर्गत कालापत्थर में स्थानीय लोगो द्वारा धक्का मुक्की. लक्ष्मण नायक पर पूर्व सीएम रघुवर दास का करीबी होने का धौस दिखाकर कसमार से चास आकर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा. बताया जा रहा जिस जमीन पर कब्जा की कोशिश की जा रही है उसपर पांच केस पूर्व से ही चल रहे है चास थाना में. जो आरोप लग रहा है की जहाँ जमीन पर बीजेपी नेता लक्ष्मण नायक अपनी दावेदारी कर रहे है उसी जमीन पर स्थानीय निवासी हीरालाल शर्मा अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है. एसपी व चास थाना को जमीन विवाद की जानकारी दी गयी है.सवाल यह उठता है की अगर जमीन में केस चल रहा है तो फिर बीजेपी नेता लक्ष्मण नायक क्यों जमीन पर कब्जा करने गए. संयोग कहा जाए तो कोई अप्रिय घटना नहीं हुई

बीजेपी नेता लक्ष्मण नायक से बातचीत करते हुए कहां की वे #धनबाद जा रहे थे उनका #जमीन से कोई लेना देना नहीं है बीच मे उनके #मामा जो #कालापत्थर में रहते है उनसे मिलने रुका.जो जमीन का विवाद चल रहा है उसमे मेरी कोई संलिप्ता नहीं है मेरा नाम इस मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है. जमीन उनके मामा की है और मामला कोर्ट में चल रहा है.वही इस मामले में #दूसरे #पक्ष से #हीरालाल #शर्मा का कहना है की बीजेपी नेता लक्ष्मण नायक अपने लोगो के साथ आकर जमीन की मापी करवा रहे थे इसी को लेकर विवाद बढ़ा. जानकारी मिल रही है जमीन विवाद को लेकर दोनों तरफ से आवेदन थाना को दिए गए है अब देखना यह है इस मामले में पुलिस की ओर से क्या कारवाई की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *