आदिवासी बचाओ मोर्चा और केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा द्वारा झारखण्ड राज्य बंद कराने के दौरान विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कराया गया एवं दुकाने बंद कराया गया। बंद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन ने प्रभावी सुरक्षा उपाय किये थे। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई थी, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।
विधि-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में झारखण्ड के राँची जिला से 06 एवं रामगढ़ जिला से 04 कुल 10 लोगों पर Preventive detention किया गया। पुलिस की मुस्तैदी के कारण राज्य भर में अब तक किसी भी अप्रिय घटना की पुष्टि नहीं हुई है।