बोकारो एयरपोर्ट के परिचालन को लेकर राज्यपाल से मिले कुमार अमित
कहा अंतरधार्मिक विवाह में उपायुक्त की अनुमति का हो प्रावधान
नल जल, सिंचाई, क़ब्रिस्तानों की घेराबंदी, नगर निकाय चुनाव, नए प्रखंड की भी पहल की माँग
उठाया होमगार्ड के जवानों का भी मुद्दा
बोकारो में नव निर्मित एयरपोर्ट का परिचालन प्रारम्भ करने सहित जनहित के अन्य माँग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कुमार अमित राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से राँची राजभवन में मुलाकात की। इसे कुमार अमित ने राज्यपाल को ग्यारह सूत्री एक ज्ञापन भी दिया। एयरपोर्ट परिचालन प्रारम्भ करने को लेकर अमित ने राज्यपाल को राज्य सरकार की उदासीनता के कारण उत्पन्न हो रही कठिनाइयों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इसके अलावे वित्तीय अभाव में बोकारो सहित राज्य के ज़िलों के ग्रामीण क्षेत्रों में ठप पड़े नल जल योजना को समय से पुरा करने, क़ब्रिस्तानों की समुचित घेराबंदी कर इसके आड़ में हो रहे भूमि अतिक्रमण के कारण सम्प्रदायिक हिंसा और तनाव से बचने, होमगार्ड में महिला जवानों को बहाली के अनुरूप ड्यूटी में भी पच्चास प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करते हुए होमगार्ड जवानों को ट्रैफ़िक ड्यूटी में भी लगाने और सरकारी, अर्ध सरकारी एवं निजी संस्थानों में भी सुरक्षा हेतु होमगार्ड को तैनात करने का सरकार स्तर पर प्रावधान करने, अंतरधार्मिक विवाहों में ज़िलाधिकारी की अनुमति का प्रावधान करने, नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने, बोकारो में सेल से विस्थापित हुए बीस गाँवों को पंचायत का दर्जा देने, राज्य में पिण्ड्रजोड़ा सहित अन्य नए प्रखंड बनाने, चास प्रखंड के पंचायतों में इजरी नदी से नहर निकाल कर घटियाली, सोनाबाद, चाकुलिया, सुनता आदि पंचायतों मे कृषि हेतु सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने, बोकारो में ठेका मज़दूरों के लिए इएसआई हॉस्पिटल बनवाने आदि के लिए भी कुमार अमित ने राज्यपाल से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सरकार स्तर पर पहल करने की भी माँग की। राज्यपाल ने इन विषयों पर रूची लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन भाजपा नेता को दिया।