रोटरी क्लब चास ने व्यवसायिक उत्कृष्ट पुरस्कारों का आयोजन किया

रोटरी क्लब चास द्वारा चीरा चास स्थित रोटरी भवन में पेशे की प्रकृति के अनुरूप समाज को दिए गए उनके योगदान और सहायता के लिए व्यावसायिक उत्कृष्ट पुरस्कारों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता के माध्यम से समाज हित में सहभागी बने दर्जनों लोग सम्मानित किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह के हाथों उन्हें पुरस्कृत किया गया।
आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि समाज में बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए जिससे और बेहतर परिणाम दे सके। पूर्व अध्यक्ष पूजा बैद ने एक पौधा देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता सिंह ने अपने संबोधन में कहा है कि रोटरी क्लब चास सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट मिसाल कायम कर रहा है । श्वेता सिंह ने कहा कि
सम्मानित व्यक्ति और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को और अच्छे से तरीके से करने का प्रयास करता है । श्वेता सिंह ने कहा कि ऐसे लोग समाज में प्रेरणा के स्रोत बन जाते हैं ।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पारख ने वोकेशनल अवार्ड की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परोपकार के लिए सेवा भावना ही रोटरी का मुख्य स्रोत है।
रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा प्रतिष्ठित व्यवसायिक पुरस्कार दिए जाते हैं। मुकेश ने सम्मानित जनों से आगे भी रोटरी को सहयोग देने की अपेक्षा की। पूर्व अध्यक्ष बिनय सिंह ने एक स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। पत्रकारों की तरफ से रजत नाथ एवं रामप्रवेश सिंह ने भी अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम का संचालन श्वेता रस्तोगी एवं मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विधायक श्वेता सिंह एवं श्रमिक नेता संग्राम सिंह की शादी की सालगिरह के अवसर पर केक भी काटा गया।धन्यवाद ज्ञापन संजय बैद ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
इस अवसर पर कुमार अमरदीप,बिनय सिंह, मनोज चौधरी,डिंपल कौर, रितु अग्रवाल,ललिता चोपड़ा,अर्चना सिंह,प्रेम शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह, माधुरी सिंह, चनप्रीत सिंह, आरती पारख, सिद्धार्थ पारख, श्वेता रस्तोगी संजय बैद आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *