6 जून से टाटा से दो नई लोकल ट्रेन

जमशेदपुर। टाटा के लोकल डेली रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर  है।  दक्षिण पूर्व रेलवे टाटा से दो लोकल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। एक ट्रेन टाटा से चाईबासा और दूसरी ट्रेन टाटा – चाकुलिया के बीच चलेगी। यह ट्रेन की शुरुआत 6 जून से होगी।इसके परिचालन की तिथि के साथ ट्रेन का नंबर को रेलवे ने जारी कर दिया है।

चाकुलिया का यह होगा समय 

  टाटा से चाकुलिया MEMU ट्रेन सप्ताह 6 दिन चला करेगी। रेलवे के द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार  टाटानगर से चाकुलिया के लिए ट्रेन संख्या 68127 टाटानगर से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और 12:45 पर चाकुलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन चाकुलिया से टाटा के लिए ट्रेन संख्या 68128 से दिन के शाम 3:00 बजे खुलकर टाटानगर स्टेशन पर शाम को 5:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। प्रत्येक शनिवार को और प्रत्येक रविवार को टाटा से यह ट्रेन बंद रहेगी। आने जाने के क्रम में यह ट्रेन सालगा झाड़ी, गोविंदपुर, आसनबनी,राखामाईस,गालूडीह,घाटशिला, चिढ़ूगोडा. धालभूमगढ़, कोकपाड़ा और चाकुलिया होगा,

चाईबासा का यह होगा समय
टाटा से  चाईबासा के बीच चलने वाली MEMU ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। टाटा से चाईबासा वाली MEMU ट्रेन संख्या 68137 ट्रेन रात्रि टाटानगर से  8:55 पर प्रस्थान कर और रात्रि 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी। जबकि चाईबासा से टाटा के लिए MEMU ट्रेन संख्या 68138 प्रातः 3:20 पर चाईबासा से खुलकर 5:45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन आने जाने के क्रम मेंआदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सिनी, महालीमूरुप,राजखरसावां , पाड्राशाली में होगा।  इससे चाईबासा से कोलकाता के लिए स्टील एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेन को पकड़ने में सुविधा होगी।

  सांसद ने जताया रेल मंत्री का जताया आभार                    

 इन दोनों ही स्थान के लिए समुचित ट्रेन सेवा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में चाकुलिया के स्थानीय निवासियों एवं चाईबासा का भी उनके प्रतिनिधिमंडल ने सांसद श्री महतो से आग्रह किया था। श्री महतो ने इस संबंध में द पू रेलवे महाप्रबंधक से वार्ता की एवं दोनों ही जगह के लिए ट्रेन की आवश्यकता को रेखांकित किया।
रेल महाप्रबंधक ने बातों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड से इस संबंध में प्रस्ताव दिया था।तत्पश्चात रेलवे बोर्ड ने दो ट्रेनों की स्वीकृति प्रदान की है। वही इसके लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने इस कार्य के लिए रेल मंत्री का प्रति अपना आभार प्रकट किया है। उन्होने कहा कि  जल्द ही इन दोनों ही ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *