बोकारो स्टील सिटी, 09 जून 2025 — राममंदिर और पत्थर कट्टा चौक के बीच एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। पीड़ित अधिवक्ता कमल देव प्रसाद (ई. नं. 417/01), जो चास के संगजोरी साइट के निवासी हैं, ने पुलिस थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना रविवार, 08 जून की रात्रि लगभग 9 बजे की है। अधिवक्ता रंजीत गिरि के अनुसार, अधिवक्ता कमल देव प्रसाद मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि श्री प्रसाद इस हमले में बाल-बाल बच गए।
इस हमले की एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने कड़ी निंदा की है। संगठन के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रंजीत गिरि ने जिला प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्होंने सरकार से “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” लागू करने की भी मांग की है, ताकि वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।