
बोकारो: जिले में टावर से हो रही बैटरी चोरी के सिलसिले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 112 बैटरियां, एक कार, मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त औजार जब्त किए हैं। बरामद बैटरियों की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 83 हजार रुपये बताई गई है।
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने चास मुफ्फसिल थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल, जियो और एयरटेल टावरों से लगातार बैटरी चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसी क्रम में 9 जून को एक मामला चास मुफ्फसिल थाना में दर्ज किया गया था, जिसमें 2 जून को धंडाबार के एयरटेल टावर से बैटरियां चोरी हुई थीं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र कुमार को धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर धनबाद के कबाड़ी दुकानदार जावेद की दुकान से चोरी की गई 112 बैटरियां बरामद की गईं।