गिरिडीह: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के नेतृत्व में गिरिडीह के शहरी क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च।

गिरिडीह ईद-उल – जुहा (बकरीद) के मद्देनजर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रामनिवास यादव के नेतृत्व में गिरिडीह के शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रामनिवास यादव ने कहा कि ईद उल जुहा(बकरीद)के मद्देनजर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संधारण के साथ साथ अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गईं हैं। बेहतर समन्वय, सद्भाव, आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाना जिले के प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य के रूप में समझें।जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं ।सभी दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है साथ ही आम लोगों से अपील किया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में त्यौहार मनाएं ।सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी पर्व – त्योहारों को मनाना हमारी सामाजिक ही नहीं नैतिक जिम्मेदारी भी है ।

मौके पर पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार ने कहा कि जिलेवासियों का हमेशा से प्रशासन को सहयोग मिलता रहा है और सामूहिक भागीदारी से त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रहेगी। विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन को मदद मिलेगी। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वाले असमाजिक व अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, ट्रैफिक डीएसपी, थाना प्रभारी, मुफस्सिल, थाना प्रभारी, पचंबा, थाना प्रभारी, टाऊन थाना समेत अन्य संबंधित अधिकारी, पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *