गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाए गए।

दिनांक 05.06.2025 को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज में एन. जी. ओ. संजीवी वेलफेयर फाऊंडेशन के सौजन्य से, ‘विश्व निशाने पर है’ पर्यावरण संरक्षण पहल के तहत, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में आम, जामुन, नींबू, अमरूद, कनेर, गुरहल, चंपा, सदाबहार, गंधराज, इत्यादि फलों एवं फूलों के 51 पेड़ों व पौधों का रोपण किया गया |

साथ ही पर्यावरण की जागरुकता हेतू, काण्ड्रा गांव में रैली निकाली गयी. ग्राम काण्ड्रा के सरपंच श्री उपेंद्र पाण्डे विशेष अतिथी रहे | इस कार्यक्रम का नेतृत्व कालेज के निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने किया तथा समन्वयन तरु-मित्र क्लब से प्रो. अनुप्रिया तथा एन. एस. एस. की समन्वयक प्रो. सुषमा कुमारी ने किया. बी. टेक. – सी. एस. सी. साइबर सिक्योरिटी के छात्र मु. अबु हुजेफा के पोस्टर को प्रथम पुरस्कार मिला; हृत कुमारी, निकिता साव और पूजा कुमारी ने विशेष योगदान दिया. छात्र-छात्राओं के अलावा डीन डा. राजेंद्र वर्मा, डा. ए. पी. बर्णवाल, प्रशासनिक अधि. पल्लवी प्रसाद, प्रो. अपूर्बा सिन्हा, प्रो. सुमीत कुमार, प्रो. कुमार आशीष, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. मोहराणा, प्रो. कृतिका चौधरी एवं अन्य उपस्थित रहे | निदेशक महोदय ने सरपंच श्री उपेंद्र पाण्डे एवं एडवोकेट आलोक कुमार और श्री विश्वजीत को गुलदस्ता, शाल एवं उपहार दे कर सम्मानित किया. कैंपस केयरटेकर श्री गुरमेल सिंह ने एवं कर्मचारियों ने रोपण-व्यवस्था की | संस्थान के माननीय अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई व शुभकामनायें दीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *