धरती आबा की जयंती पर JLKM नेताओं ने किया श्रद्धांजलि अर्पित

बोकारो (JTN NEWS) : धरती आबा भगवान बिरसा की 125वीं जयंती पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेताओं ने बोकारो के नया मोड़ मे भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने अलग झारखंड राज्य के लिए उनके संघर्षों को याद किया और कहा कि अलग झारखंड राज्य बनने के 25 साल के बाद भी उनके सपने अधूरे हैं । झारखंड के आदिवासियों के शोषण के खिलाफ आज की मौजूदा सरकार भी लाचार है, गठबंधन की राजनीति ने मौजूदा हेमंत सरकार को पंगु बना दिया है नीति विहीन झारखंड आदिवासियों और मूलवासियों की हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है ।

हेमंत सरकार स्थानीय, नियोजन, विस्थापन और पलायन रोकने के लिए नीतियां नहीं बना रही है लेकिन शराब नीति तैयार है । इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता विजय कुमार सिंह, बोकारो जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा महतो, प्रदेश महामंत्री शमसुद्दीन अंसारी ,केंद्रीय सलाहकार डॉ जयदेव महतो, केंद्रीय समिति सदस्य बलराम झा,पंचायत समिति सदस्य सह केंद्रीय संयोजक विराट गोस्वामी,प्रखंड उपाध्यक्ष रामू महतो, चैनपुर पंचायत उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पंचू महतो, मनोहर लाल महतो, अनु महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष धीरन महतो, शशिकांत गोस्वामी, भगीरथ गोराई, के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *