मोहर्रम को देखते हुए बोकारो के विभिन्न थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है जहां प्रतिदिन शांति समिति की बैठक करके पर्व त्यौहार को आपसी सौहार्द में मनाने का कवायद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के तरफ से किया जा रहा है।
बोकारो के सिटी थाना में भी आज शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया जहां विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधि उपस्थित होकर पर्व को वापसी सुहाग में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि मोहर्रम को लेकर रूट तय कर दी गई है और इस दौरान डीजे पर भी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है ऐसे में शांतिपूर्वक त्यौहार को मानने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है साथ ही हद करने वालों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी।