शिक्षा मंत्री पहुंचे बोकारो

बोकारो में शिक्षा मंत्री का बयान कहा कल भोगनाडीह में हुई घटना भाजपा की चाल थी। जिसे कामयाब नही होने दिया गया। बताते चले की 30 जून को हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में हुई घटना को लेकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने आज बोकारो सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा की ये भाजपा की चाल थी जहां आदिवासियों को भड़काकर ये काम किया गया था लेकिन ये चाक उनकी नही चली।


उन्होंने कहा की भोगनाडीह में सिद्धू-कान्हू से जुड़े कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री को शरीक होना था जहां गुरुजी का तवियत ठीक नहीं होने के चलते मुझे शरीक होने के लिए कहा गया। मैं वहां शरीक हुआ। उन्होंने भाजपा पर जमकर बरसते हुए कहा की भाजपा के द्वारा आदिवासियों के कुछ नेता को मुख्यमंत्री का सपना दिखाकर अपनी पार्टी में शामिल कराया गया है वैसे नेताओ को कांट्रक्ट देकर आदिवासी समाज को लड़ना चाहता है वो होने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा की जहां घटना हुई वो सरकारी पार्क था लेकिन भाजपा के नेताओ ने ताला लगा दिया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के मंसूबे को हमलोग ने नाकाम कर दिया है।

उन्होंने सरकारी स्कूलों के व्यवस्था के सवाल पर कहा कि बरसात के समय जो भी सरकारी स्कूलों में समस्या उत्पन्न हो रही है उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि अभी 80 की संख्या में ऐसे स्कूल हैं जहां अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों को भी टक्कर देने का काम किया जा रहा है और यहां से बच्चे अब इंजीनियरिंग और मेडिकल की सेवा में जा रहे हैं ऐसे में लोगों का विश्वास को देखते हुए आने वाले समय में इनकी संख्या को बढ़ाई जाएगी। उन्होंने तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सरकार आने वाले समय में ऐसी व्यवस्था को लेकर के भी सोच विचार कर रही है ताकि रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके। शिक्षा मंत्री बोकारो के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कही इस दौरान उनके समर्थकों के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *