श्याम सुंदर जैन के निधन पर जैन मिलन ने शोक व्यक्त किया।

जैन मिलन के पूर्व सचिव एवं दिगंबर जैन समाज के सचिव तथा अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े श्री श्याम सुन्दर जैन का अंतिम संस्कार आज गरगा घाट पर कर दिया गया।
बेहद धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक व्यक्तित्व के स्वामी श्याम जैन का निधन इलाज के क्रम में कोलकाता में हो गया था। उनके निधन का समाचार से जैन समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
अपनी लगनशीलता,कर्मठता,ईमानदारी,व्यवहार कुशलता से श्याम सुंदर जैन बोकारो के सफलतम व्यवसायियों में शुमार थे। वे नीलकमल होटल का सफल रूप से संचालन कर रहे थे। जैन मिलन के अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि श्याम सुंदर जैन का निधन समाज के लिए अपूर्णिय क्षति है। जैन मिलन के सचिव आलोक जैन ने कहा समाज में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। सेक्टर-2 स्थित जैन मंदिर के निर्माण में श्याम सुंदर जैन का अहम योगदान रहा। श्याम जैन के पुत्र पीयूष जैन ने मुखाग्नि दी ।
श्याम जैन अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्र वधू ,दो पुत्रिया, पौत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
गरगा का घाट पर रिषभ जैन,
डॉ महेंद्र जैन, कमल जैन,प्रदीप कुमार बैसाखिया,संजय जैन, विनोद चोपड़ा, मनीष जैन, सुभाष जैन, विकाश जैन, सतीश जैन, प्रकाश कोठारी, सुनील जैन, बिमल जैन, अनिमेष जैन, सुशील बैद, अनिमेष जैन,मनोज जैन, आकाश जैन, विकाश जैन, अनिल बैद, माणिक छल्लाणी, निवर्तमान विधायक बिरंची नारायण सहित समाज के सैकड़ो लोग एवं व्यवसायी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *